Singrauli News: सिंगरौली में आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती, जिला स्तरीय निगरानी समिति की हुई बैठक

तिलहन-दलहन के साथ-साथ सब्जियों की खेती को दें बढ़ावा: कलेक्टर

 | 
Singrauli

सिंगरौली। जिले में आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन जिला स्तरीय निगरानी समिति की कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक अंतर्गत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि सखियों के चयन, कलस्टर गठन, बीआरसी केन्द्रों की स्थापना, प्राकृतिक खेती के उत्पादों के मार्केटिंग को बढ़ावा देना एवं खेती में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु चर्चा कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।


कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने हेतु इनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। कृषि विज्ञान केंद्र सिंगरौली द्वारा ट्यूबर क्रॉप जैसे लहसुन की खेती को बढ़ावा देना, अमरुद की खेती को बढ़ावा देना, उद्यानिकी विभाग के माध्यम से फूलों की खेती जैसे गुलाब एवं गेंदा की खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि सखियों के माध्यम से आधुनिक पद्धति एवं लाभकारी प्राकृतिक खाद एवं कीटनाशकों के उपयोग के संबंध में नियमित रूप से प्रशिक्षित करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए।


ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. जय सिंह, कृषि विभाग के उप संचालक कृषि मनोज सिंह, उद्योग विभाग के अधिकारी नवीन कुशवाहा सहित सहकारिता विभाग, उद्यानिकी विभाग व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।