Singrauli News: सिंगरौली में जयंत का विजय बेकरी सीज, छ: सिलेण्डर भी जब्त

जिला प्रशासन, खाद्य सुरक्षा एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

 | 
Rewa

सिंगरौली। आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में जिला प्रशासन, खाद्य सुरक्षा  एवं नगर निगम की संयुक्त टीम को अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री के रोकथाम के लिए बाजार, मिष्ठान भंडारण, बेकरी आदि की जांच के लिए निर्देश दिए गए थे। 


निर्देश के परिपालन में वितग शाम संयुक्त टीम द्वारा जयंत स्थित विजय बेकरी को अमानक खाद्य पदार्थों के बिक्री किए जाने पर सीज किया गया। जांच के दौरान 6 घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए गए तथा ट्रेड लाइसेंस नहीं पाए जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। 


मौके पर उपस्थित फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर द्वारा फूड सैंपलिंग को सील कर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।


विभाग द्वारा मिलावट खोरी और असुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद सामग्री मिल सकेगी। मौके पर डिप्टी कलेक्टर नंदन तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी, सहायक आयुक्त ननि एचएम श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य रूपाली द्विवेदी, फूड सेफ्टी ऑफीसर मुकुन्द झारिया मौजूद रहे।