Singrauli News: सिंगरौली के राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह हुआ आयोजित

दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाकर जनसमूह का मोहा मन

 | 
Singrauli

सिंगरौली। उप संचालक सामजिक न्याय विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वय से विश्व दिव्यांग जन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित हुआ। जिसमें 342 दिव्यांग जन कार्यक्रम में अपनी सहभागीता दी तथा अपने प्रतिभा दिखाकर स्टेडियम में मौजूद जन समूह का मन मोहा। 


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथ प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे सिंगरौली विधायक प्रतिनिधि अरविंद चतुर्वेदी, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एसडी सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आर.डी पाण्डेय के उपस्थिति मे कार्यक्रम आयोजित हुआ।


कई खेलों का हुआ आयोजन

Singrauli

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा भजन एवं संगीत के माध्यम से अतिथियों सहित उपस्थित जन समूह को मत्रमुग्ध किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग के लिए आयोजित बैसाखी दौड़ ड्राईंग पेंटिग, चित्रकला सामार्थ्य प्रदर्शन एकल गायन वाद्य यंत्र वादन मटकाफोड़ रिबन रेस 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, गोला फेक जलेबी दौड़ नीबू चम्मच दौड़ आदि खेलो का आयोजन किया गया। 

Singrauli

स्वास्थ्य परीक्षण सम्बंधित लगाई गई प्रदर्शनी 
कार्यक्रम में दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न उपकरणो सहित श्रवण यंत्र के साथ साथ दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। वही दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांग का परीक्षण कर उन्हे दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाए गएं। 


सरकार दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर: प्राधिकरण अध्यक्ष 
इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शाह दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के प्रति गंभीर है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मदद के लिए विभिन्न योजनाए संचालित कर समावेशी शिक्षा जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।


 उन्होंने जोर दिया कि जब दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों के साथ पढ़ेंगे, खेलेंगे और संवाद करेंगे, तभी उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे समाज से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे समाज में भेदभाव की दीवारें टूटेंगी और समानता तथा समावेशिता की भावना मजबूत होगी। 


वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1992 में हर वर्ष 3 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कई नीतिया बनाई गई है दिव्यांगो को सरकारी नौकरियों, चिकित्सालयों, रेल, बस आदि जगहो में आरक्षण दिया गया है। साथ दिव्यांगो के लिए पेंशन योजना भी शुरू कर उन्हें सशक्त बनाने के साथ ही उनके जीवन स्तर को उपर उठाने का प्रयास किया जा रहा है। 


वहीं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एसडी सिंह के द्वारा भी दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में दिव्यांग जनो को प्रदाय किए जाने वाले उपकरणों के साथ साथ स्वास्थ्य परीक्षण आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। 


किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान खेलों में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। 100 मीटर दौड़ मूक बधिर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय में शिवराज सिंह, शुभम सिंह, दिव्यांशु गुर्जर के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इसी प्रकार बालिकाओं में सीमा सिंह, सरिता सिंह, आराधना शर्मा, बौद्धिक दिव्यांग में युवराज सिंह, सुखदेव, सरुफुद्दीन आदि रहें। कार्यक्रम के दौरान अतिथियो द्वारा दिव्यांग जानो को समर्थ्य प्रदर्शन प्रमाण पत्र सहित कंव्व्ल, पानी बाटल, ट्रईसिकल, लंच बाक्स अतिथियो द्वारा प्रदान किया गया। 


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, जिला परियोजना समन्वयक आर.एल शुक्ला, एपीसी समवेशित शिक्षा संजय श्रीवास्तव, सीएल सिंह, श्याम सिंह, बीआरसी पी.सी पटेल, वरिष्ट समाजसेवी मनोरमा शाहवाल, रेडक्रास के सचिव डॉ. ओपी राय, सदस्य विवेक त्रिपाठी, मूक बधिर संघ के अध्यक्ष आदर्श दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सहित दिव्यांगजन एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।