Singrauli News: सिंगरौली शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने आयुक्त ने दिखाई सख्ती
इन्द्रा चौक पर हुई कार्रवाई, बेजा कब्जे हटाने का निरंतर जारी रहेगा दौर

सिंगरौली। ननि आयुक्त के मौजूदगी में नवजीवन बिहार, इन्द्रा चौका की सड़को को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त क्षेत्र के सड़को के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर ननि आयुक्त डीके शर्मा सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा के नेतृत्व में नवजीवन विहार इंद्रा चौक रोड से अतिक्रमण हटा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
नवजीवन बिहार, इंदिरा चौक पर कुछ दिनों से फल सब्जी बेचने वालों द्वारा सड़क के बीचोंबीच फल-सब्जी का ठेला लगा कर सड़क में अतिक्रमण किया गया था। जिस कारण कभी भी आकस्मिक दुर्घटना घटित होने की संभावना बनीं रहती थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा यह कार्यवाही की गई।
अतिक्रमण कार्यवाही में विंध्यनगर थाना पॉलिश का भी सहयोग रहा। निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा इंदिरा चौक से लेकर नगर निगम उप कार्यालय, नवजीवन बिहार तक की सड़क से अतिक्रमण हटाने की करवाई की गई। इस कार्यवाही में सहायक यंत्री आलोक टीरु, प्रभारी अधिकारी नवजीवन बिहार संतोष तिवारी, उपयंत्री विष्णु पाल, स्वच्छता निरीक्षक पवन, विशाल सोनी, असिस्टेंट मैनेजर रोहित चौरसिया, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं यातायात पुलिस विभाग से यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र कुशवाहा एवं उनकी टीम मौजूद रही।