Singrauli News: सिंगरौली में कलेक्टर गौरव बैनल ने सुनी 225 आवेदन पत्रों की शिकायतें
दूर-दराज से आए आवेदन, दिए निराकरण के दिशा-निर्देश
सिंगरौली। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जनसुनवाई में कलेक्टर गौरव बैनल ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आए 225 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम पंचायत क्षेत्र मकरोहर बगैया टोला आदिवासी बैगा बस्ती में विद्युतीकरण कराए जाने हेतु आवेदक रामचन्द बैगा, राम राजा बैगा सहित अन्य ग्रामीणो ने आवेदन दिया। जाति प्रमाण जारी कराए जाने हेतु रमेश कुमार शाह पिता रामल्ललू निवासी ग्राम खटखरी, राधिका देवी निवासी मोरवा द्वारा आवेदन दिया गया।
वहीं धर्मपाल सिंह पिता स्व. सूरज लाल खैरवार निवासी ग्राम बिन्दुल अपने स्वा. पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराए जाने हेतु आवेदन दिया गया। जनसुनवाई मे पहुची कोयल खूथ निवासी तुलसन सिंह द्वारा 6 महीने से अप्राप्त वृद्धा पेशन की राशि उपलब्ध कराए जाने हेतु आवेदन दिया। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाए जाने हेतु राकेश शाह पिता दैवीर शाह निवासी ग्राम चूड़ीपाठ के द्वारा आवेदन दिया गया।
जन सुनवाई में पहुचे ग्राम तेलगवा हरिजन बस्ती वार्ड क्रमांक 36 के निवासियों द्वारा बस्ती में सड़क, लाईट एवं बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु आवेदन दिया गया। वहीं राजस्व से संबंधित प्रकरणो के निराकरण कराए जाने हेतु आवेदन प्राप्त हुएं जिस छोटी शाह पति स्व. विश्वनाथ शाह निवासी ग्राम बिहार के द्वारा नक्शा तरमीम कराए जाने हेतु आवेदन दिया गया।
सीमांकन अपत्ति के संबंध में राजीवलोचन चतुर्वेदी चितरंगी निवासी द्वारा सीमांकन में सुधार कराए जाने हेतु आवेदन दिया गया। जन सुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सुरेश जाधव, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदार सविता यादव, जान्हवी शुक्ला, प्रीति सिकरवार सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।