Singrauli News: सिंगरौली के वैढ़न मुख्यालय में दोनों ट्रैफिक सिग्नल बंद, यातायात प्रभावित
पुराना यातायात तिराहा और इंदिरा चौक व नवजीवन विहार में लोगों को हो रही समस्या

सिंगरौली। वैढ़न मुख्यालय में पुराना यातायात तिराहा और इंदिरा चौक पर लगा ट्रैफिक सिंग्नल फिर बंद हो गया। इसके कारण सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले इन दिनों चौराहों यहां पर हैवी ट्रैफिक के दौरान ट्रैफिक जवान भी खुद को असहाय पाते हैं। जिम्मेदार ननि अधिकारी व्यवस्था सुधारने के संबंध में भी सही जवाब नहीं दे पाते हैं।
यातायात के दबाव को देखते हुए इंदिरा चौक और पुराना यात्रा चौराहे पर प्रयोग के तौर पर सिंग्नल की व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन इंदिरा चौक में लगा सिंग्नल करीब 8 महीना से खराब है। चारों तरफ से आवाजाही के चलते वाहन चालको सहित राहगीरों को सड़क पार करने में समस्या का सामना करना पड़ता है।
वहीं यातायात चौराहे पर लगा सिंग्नल बस स्टैंड के पास होने के साथ यह बाजार में जाने का प्रमुख मार्ग भी है। जिसके कारण यहां सुबह 10 बजे और शाम को यातायात दबाव चरम पर पहुंच जाता है।
सिंग्नल के चालू रहने पर लोगों को चौराहा पार करने में सुविधा होती थी। तीन दिनों से सिंग्नल बंद है। इसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। तीनों तरफ से आवाजाही करने वाले लोग एक साथ निकल रहे है, इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
बता दें कि चौराहे पर यातायात सिंग्नल शुरू करने का यह उद्देश्य था कि लोग उसका पालन करे और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आए। कुछ दिन विभाग ने भी सख्ती नहीं की, लेकिन अब इसका पालन कराने के लिए उन्होंने कार्रवाई भी शुरू कर दी। लेकिन अब ट्रैफिक सिंग्नल खराब होने से ट्रैफिक पुलिस भी यातायात व्यवस्था बनाने में खुद को असहाय महसूस कर रही है।
यातायात प्रभारी दीपेंद्र सिंह का कहना है कि इंदिरा चौक में लगा ट्रैफिक सिंग्नल तकनीकी खराबी के कारण बंद है। इसे ठीक करने के लिए नगर निगम से पत्राचार किया गया है उनके द्वारा ही इसका मेंटेनेंस कराया जाना है।
जबकि पुराना यातायात चौराहे पर लगा सिंग्नल संभवत: बारिश के चलते मौसम सही नहीं होने से सोलर काम नहीं कर रहा। मौसम ठीक होने के बाद ही पता लगेगा कि ट्रैफिक सिंग्नल में क्या समस्या है, ट्रैफिक सिंग्नल खराब होने के संबंध में जब नगर निगम कराएगा।