Singrauli News: सिंगरौली के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में किया गया साइकिल वितरण
साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यालय वाले विद्यार्थियों को होगी सुविधा: डॉ. राजेश मिश्र

सिंगरौली। सांसद-सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह के अध्यक्षता तथा कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल के उपस्थिति में शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय चरगोड़ा में स्कूल चले हम अभियान के तहत छात्रो को सायकल वितरण किया गया।
राज्य में विकास की गंगा बह रही: डॉ. राजेश मिश्र
इस अवसर उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. मिश्र ने कहा कि राज्य में विकास की गंगा बह रही है। लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है। साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी।
बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही सरकार की सोच है। इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे। वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अब स्कूल आने-जाने में होगी आसानी
वहीं सिंगरौली विधायक श्री शाह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अब आप लोगो को साइकिल मिल गई है विद्यालय आने जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पहले पैदल स्कूल आने-जाने में समय जाया होता था, थकावट होती थी। उससे अब मुक्ति मिलेगी।
बचा हुआ समय पढ़ाई में लगा सकेंगे विद्यार्थी
जो समय बचेगा उसका सदुपयोग छात्र अपने पढ़ाई में कर सकेंगे। थकावट न रहने से पढ़ाई में भी मन लगेगा। अब आप सब की जिम्मेदारी है कि मन लगाकर पढ़ाई कर अपने जिले का नाम प्रदेश में रोशन करे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी अरविंद दुबे, संबंधित पंचायत के पंच सरपंच, अभिभावक गण, सहित जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.अल. शुक्ला, बी.ओ. सहित संबंधित विद्यालय के प्राचार्य एवं गुरुजन उपस्थित रहे।
सांसद, विधायक व कलेक्टर ने किया वृक्षारोपण
एक पेड़ माँ के नाम अभियान भारत शासन का जन एवं सामुदायिक सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इस अभियान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 2024 को एक पौधा रोपित कर शुभारंभ किया गया। यह अभियान प्रदेश में 5 जून से 30 सितम्बर तक पूर्ण उत्साह एवं व्यापक रूप से मनाया जाना है।
इसी संबंध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारगोड़ा के प्रागंण में सीधी सिंगरौली सांसद डॉ राजेश मिश्र, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला,वन मंडल अधिकारी अखिल बंसल, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियो द्वारा विद्यालयो के छात्र छात्रो को पौधा रोपण करने के साथ उनका संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया गया।
वन परिक्षेत्र वैढ़न में भी किया गया पौधा रोपण
वहीं वन परिक्षेत्र बैढ़न में भी सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्र, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष नरेश शाह, समाजसेवी अरविंद द्विवेदी के द्वारा वन परिक्षेत्र बैढ़न में पौधा रोपण किया गया। ज्ञात हो कि 'एक पेड़ मां के नामÓ अभियान के तहत पूरे जिले में वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया जाएगा।