Singrauli News: सिंगरौली में ऑटो चालकों का जाम, नहीं है बसों के आने का इंतजाम

कस्बे में ऑटो वाहन खड़े होते हैं बेतरतीब तरीके से, टोके जाने पर विवाद करने पर हो जाते हैं अमादा

 | 
Singrauli

सिंगरौली। जिले के बरगवां कस्बे में ऑटो चालक हावी हैं। उनके आगे बस चालक भी बेबस नजर आ रहे हैं। कस्बे में अव्यवस्थित रूप से ऑटो वाहनों के खड़े होने के कारण यहां के तमाम व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं। दरअसल बरगवां में आरओबी निर्माण के वजह से कई बार स्टैंड या ऑटो रिक्शा खड़ा करने के लिए स्थान निर्धारित करने पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद के आला अधिकारियों से जनता ने मांग की, लेकिन बरगवां बाजार की स्थिति ऑटो रिक्शा चालकों के द्वारा और भी खराब कर दिया है।


बेतरतीब तरीके से ऑटो खड़ा होने की वजह से आवाजाही प्रभावित हो रही है। अगर किसी भी वाहन चालक के द्वारा इनको साइट में खड़ा करने को बोला जाता है तो ये ऑटो चालक इक_े होकर विवाद करने पर आमदा होने लगते हैं। पूरे बाजार में ऑटो ही ऑटो नजर आते हैं। यहां के नागरिको ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।


नगर में नहीं आती यात्री बसें, यात्री हो रहे परेशान
बरगवां से रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, सरई की बसों का आवागमन होता था, जिनपर सवार होकर यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचते थे। परंतु अब स्थानीय पुलिस द्वारा बसों के बरगवां बाजार आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। 


जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। चिलचिलाती धूप में यात्री बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहते हैं, बसों के न आने पर वापस चले जाते हैं। अगर ऑटो रिक्शा के लिए एक निर्धारित स्थान बना दिया जाय तो बसों का आवागमन बाधित न हो और यात्री भी समय से अपने गंतव्य को पहुंच सकते हैं।