Singrauli News: सिंगरौली में शुरू हुआ बीएलओ का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण

विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न गतिविधियों में दिया गया प्रशिक्षण 

 | 
Singrauli

सिंगरौली। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश के परिपालन में एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र 80 सिंगरौली के बीलओ का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार एवं नगरीय तहसील सिंगरौली के सभागार एवं 81 देवसर देवसर विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण सामुदायिक भवन माड़ा, सामुदायिक भवन बरगवा तथा सरई में आयोजित किया गया। 


प्रशिक्षण के दौरान सभी बी.एल.ओ. द्वारा रोल प्ले एवं अन्य गतिविधियों द्वारा सरल व सहज तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा फॉर्म 6,7,8 को सही तरीके से भरने, फील्ड में आने वाली समस्याओं, ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फॉर्म भरने आदि से संबंधित गतिविधियों में भाग लेते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया । प्रशिक्षण के अंत में सभी का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया। प्रशिक्षण में संबंधित क्षेत्रो के बूथ लेवल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।