Singrauli News: सिंगरौली का तहस-नहस हुआ अम्बेडकर चौक-बीजपुर-गनियारी मार्ग

गैस पाइप के लिए खोदी जा रही, कीचड़ में तब्दील हुई 

 | 
Singrauli

सिंगरौली। एक तरफ नगर निगम क्षेत्र में सिवरेज पाईप लाईन एवं अमृत जल के ठेकेदार ने सड़को को तहस-नहस करते हुए कचूमर निकाल दिया है। वहीं अब बची-खूची कसर को घरेलू गैस ठेकेदार ने पूरा कर दिया है। अम्बेकर चौक से लेकर बीजपुर-गनियारी मार्ग पर इन दिनों पैदल चलना भी मुश्किल है।


गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र के सड़क मार्गों को सिवरेज पाईप लाईन एवं अमृत जल योजना के ठेकेदारों ने ऐसा ध्वस्त किया कि कई बस्तियों का आवागमन प्रभावित है। मोहल्ले एवं बस्तियों की सड़क कीचड़ में सराबोर हैं। यहां के रहवासी इन दिनों इस भरी बरसात में कीचड़ के दल-दल से गुजरने के लिए मजबूर हैं। 


वहीं अम्बेडकर चौराहा से लेकर बीजपुर-गनियारी मार्ग पुरानी सनसाईन स्कूल के समीप तिराहा तक सड़क को घरेलू गैस पाईप सप्लाई के कारण सड़क ऐसी खोद दी गई है कि इन दिनों कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहे हैं।


 आलम यह है कि एक साईड की सड़क में बड़े वाहन लेकर चलना जोखिम भरा साबित हो रहा है। कई जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। जहां दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इतना ही नही सड़क में मिट्टी होने के कारण दो पहिया वाहन चालक फिसल भी रहे हैं। 


यह समस्या पिछले कई दिनों से है, लेकिन ठेकेदार अनुबंध के अनुसार सड़क का मरम्मत नही करा रहा है। जबकि यह सड़क मार्ग काफी व्यस्ततम है और रोजाना हजार लोग इसी मार्ग से आते-जाते हैं। फिर भी ठेकेदार इस पर ध्यान नही दे रहा है। यहां के कई रहवासियों ने कलेक्टर एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क का तत्काल गुणवत्ता के साथ मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की है।