Singrauli News: सिंगरौली में गड्ढा खोदने के बाद पाटने को भूल गया ठेकेदार

पुराने विश्राम गृह के ठीक सामने का मामला

 | 
Singrauli

सिंगरौली। पुराना यातायात चौराहा एवं पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के ठीक सामने गैस पाइप के ठेकेदार ने एक पखवाड़े पूर्व गड्ढा खोदा है, लेकिन उसे पाटने के लिए ठेकेदार भूल गया। जहां  गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने गुरूवार को मुआयना भी किया है। दरअसल बैढ़न शहर के साथ मोहल्लों में इन दिनों घरेलू गैस पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है।


आरोप है कि ठेकेदार गड्ढा खोदने के बाद उसे पाटने के लिए भूल जा रहा है। यह समस्या एक जगह की नही है, बल्कि पूरे शहर एवं मोहल्लों की है। जहां महीने भर पूर्व से गड्ढा खोदने के बाद ठेकेदार उसे मरम्मत कराने के लिए कोई दिलचस्पी नही ले रहा है।


आलम यह है कि बैढ़न के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के ठीक सामने यातायात चौराहा पर ठेकेदार ने करीब 15 दिन पूर्व पाइप लाईन के लिए गड्ढा खोदा है और आज तक गड्ढों को पाटा नही गया है। जिससे सड़क हादसे की संभावना बनी रहती है।


यातायात प्रभारी दीपेन्द्र सिंह कुशवाह निरीक्षक ने स्टाफ के साथ स्थल का निरीक्षण किया और ठेकेदार के यहां संदेशा दिया है कि जल्द से जल्द सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढों को ठीक कराए। उन्होंने माना कि ऐसे में सड़क हादसो से इंकार नही किया जा सकता। फिलहाल इस तरह के गड्ढे शहर के मुख्य मार्गो के अलावा बस्तियों में भी है। जिसका मरम्मत ठेकेदार नही करा रहा है। यहां के प्रबुद्धजनों ने इस ओर निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।