Singrauli News: सिंगरौली में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 9 ड्राइवर्स पर की गई कार्यवाही
वाहनों को जब्त कर भेजा गया न्यायालय

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मनीष खत्री भापुसे के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के निर्देशन में थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा 11-12 अक्टूबर की मध्यरात्रि को औचक चेकिंग लगाया जाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरुक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत 11-12 सितम्बर को मध्य रात्रि में अलग-अलग टीम लगाया जाकर शहर के निगाही मोड, अमलोरी तिराहा एवं पुराना ट्रैफिक तिराहा पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान लगभग 57 वाहनों को चेक किया गया एवं समझाइश दी गई थी।
शराब या अन्य कोई मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने से मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है एवं वाहन पर समुचित नियंत्रण नहीं हो पाता जिस कारण से दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। 8 ट्रक 1 मिनी बस वाहन का चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहनों को जब्त कर निराकरण हेतु न्यायालय भेजा गया।