Singrauli News: सिंगरौली में रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा गया जिला बदर का आरोपी लक्ष्मण उर्फ कौसा
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में विंध्यनगर पुलिस ने की कार्रवाई
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एवं पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर की सतत् निगरानी में थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी व पुलिस टीम को मिली कामयाबी।
थाना विन्ध्यनगर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चोरी छिपे अपने घर आया हुआ था। आरोपी लक्ष्मण उर्फ कौसा चौहान पिता राजेन्दर चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी सिम्पलेक्स कालोनी विन्ध्यनगर का पूर्व से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था जिसका जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली द्वारा उक्त आरोपी का दिनांक 28.03.2024 को जिला बदर का आदेश पारित करते हुए जिला सिंगरौली की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का आदेश जारी किया गया था। किन्तु आरोपी द्वारा जिला बदर के आदेश का उलंघन करते हुए जिले की सीमा में प्रवेश कर अपने घर आया हुआ था। जिसे पुलिस द्वारा सिम्पलेक्स कालोनी से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना विन्ध्यनगर में धारा 223 बी.एन.एस. एवं मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल भेजा गया है।