Singrauli News: वेल्डिंग करने के दौरान ऊंचाई से गिरने से हुआ हादसा, दो मजदूरों की मौत

परिजनों ने एनसीएल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

 | 
NC:L

सिंगरौली। जिले के एनसीएल दुधिचुआ प्रोजेक्ट में बुधवार को एनसीएल में एक बड़ा हादसा पेश आया, जहां कार्य के दौरान सीएचपी में वेल्डिंग करते समय गिरने से दो संविदा कर्मी की मौत हो गई।   बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह 11.30 बजे दुधिचुआ परियोजना के ओल्ड सीएचपी में फ़ायर हाइड्रेंट में वेल्डिंग करते वक्त गिरने से मैसर्स भास्कर एंटरप्राइज़ के दो संविदा कर्मी  बिरसा ओराँव उम्र 35 व  सुखराम उम्र 49 गंभीर रूप से घायल हो गए।

 आनन फानन में अधिकारियों द्वारा उन्हें नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर रो-रो कर घर वालों का बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें एनसीएल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के कारण दो श्रमिक की मौत हुई है। काम करते वक्त दोनों सेफ्टी बेल्ट भी नहीं पहने थे।  बताया जा रहा है कि बुधवार को पाइप कटिंग व वेल्डिंग के काम के दौरान यह हादसा हुआ। 

जयंत चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि विरिशा मोइया (49) पिता बुधराम मोईया निवासी बलिया नाला बस्ती जयंत और सुखराम (35) पिता सुखदेव निवासी बैगा बस्ती सरसवाह दुधिचुआ सीएचपी में कार्यरत थे। बुधवार को दुर्घटना होने से दोनों की मौत हो गई। शवों का पंचनामा कराया जा रहा है।

इधर इस घटना के बाद सीसीएल के जनसंपर्क प्रबंधक रामविजय सिंह ने बयान जारी कर बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर एनसीएल प्रबंधन को गहरा शोक है व इस दु:ख की घड़ी में हम उनके परिवारजनों व शुभेक्षुओं के साथ मजबूती से खड़े हैं। कर्मियों के नियमानुसार समस्त प्रतिकर के शीघ्र भुगतान की व्यवस्था की गई है।  घटना की जानकारी सुरक्षा संबंधी नियामक संस्था डीजीएमएस  को दी जा चुकी है। इसके साथ एनसीएल भी घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा रही है।