Singrauli News: सिंगरौली में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
आदिवासियों को शत-प्रतिशत हितग्राहीमूलक योजनाओं का दिलाएं लाभ: चन्द्रशेखर शुक्ला

सिंगरौली। जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के तृतीय चरण के तहत विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर बीएलएमटी की तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का जिला पंचायत सिंगरौली के सभागार में आरंभ हुआ।
कलेक्टर ने किया दीप प्रज्ज्वलित
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा को माल्यार्पण अर्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में अभियान में संलग्न एनजीओ समग्र ग्राम सुधार समिति तथा नागरिक समाज संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मूलभूत सुविधाओं की होगी पूर्ति
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री शुक्ला ने उपस्थित एनजीओ के प्रतिनिधियो तथा मास्टर ट्रेनरो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश एवं जिले में आदिवासी समुदायक की बड़ी आबादी निवास करती है लकिन आज भी आदिवासी बस्तियां एवं ग्राम सरकार द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओ से वंचित है और समाज की मुख्यधारा से पूरी तरह से जुड़ नहीं पाती है। उन्होने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के माध्यम से गावो में जाकर ग्रामीणो के सहभागिता के साथ प्रमुखता के आधार पर मूलभूत सुविधाओं को चिन्हित कर उनकी पूर्ति की जाएगी।
विकास पहलों को बढ़ावा देना, शासन को प्रभावी बनाना उद्येश्य
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में विकास पहलों को बढ़ावा देना और शासन को अधिक प्रभावी बनाना है। इस अभियान के तहत जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो आगे चलकर आदि कर्मयोगियों को प्रशिक्षित करेंगे और जनजातीय समुदायों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ये रहे उपस्थित
कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग अखिलेश कुमार इवने, सहायक परियोजना प्रशासक देवसर नीलकंठ सिंह मरकाम, नागेंद्र सिंह, नवीन पांडे, नितेश शाहवाल, केके द्विवेदी, ललिता कुड़ापे सहायक संचालक एन के मरकाम, मिथिलेश ईबन सहायक आयुक्त एवं विभिन्न विभागों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।