Singrauli News: सिंगरौली के दुद्धीचुआ खदान में केबल चोरी और सुरक्षाकर्मी पर हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार

लिप्त कबाड़ गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस पूछतांछ में जुटी

 | 
Singrauli

सिंगरौली। थाना मोरवा पुलिस द्वारा दुद्धीचुआ खदान क्षेत्र में हुई केबल चोरी एवं सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमले की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी जो कि पूर्व में सुरक्षाकर्मी के रूप में पदस्थ था, घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।


30 मार्च 2025 को फरियादी रमेशचंद्र उपाध्याय, निवासी वनकटवा, हाल रामरतन सिक्योरिटी एजेंसी कैंप दुद्धीचुआ, द्वारा थाना मोरवा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्योति ड्रगलाइन से 40 मीटर कॉपर केबल चोरी कर ली गई है। इस पर अपराध क्रमांक 199/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


इसी क्रम में दिनांक 06/04/2025 को सेवानिवृत्त आर्मीमैन एवं वर्तमान में खदान क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा गार्ड श्रीराम कश्यप, सावल नं. 14 पर ड्यूटी के दौरान अज्ञात कबाड़ियों ने टंगिया से हमला कर उनकी एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी थी।


 इस घटना पर थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 261/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जिसे बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 117(2), 117(3), 118(2), 3(5) बी.एन.एस. में बढ़ोतरी की गई।


पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा के मार्गदर्शन में थाना मोरवा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। 16 जुलाई 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व घटनाओं में लिप्त कुछ संदिग्ध कबाड़ी पुन: गतिविधियों में संलग्न होने हेतु एकत्रित हुए हैं। 


इनको किया गया गिरफ्तार

त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर निम्न पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया - 

  • 1. राजेश साकेत, पिता रामकिशुन साकेत (32 वर्ष), निवासी बगदरी, थाना बरगवां। 
  • 2. लालजी साकेत, पिता रजई साकेत (33 वर्ष), निवासी डल्ला, थाना बरगवां। 
  • 3. बाबूलाल सिंह गोंड, पिता भीखराम सिंह गोंड (38 वर्ष), निवासी पिड़रिया, थाना चितरंगी।
  • 4. छोटू उर्फ हरिश्चंद्र साकेत, पिता रामचरित साकेत (24 वर्ष), निवासी अजगुढ़, हाल बदिया मोहल्ला, थाना मोरवा।
  • 5. भाईलाल सिंह गोंड, पिता हरीफलाल सिंह गोंड (27 वर्ष), निवासी सगनरा, थाना चितरंगी। 

पूछतांछ में सभी आरोपियों ने घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। घटनाओं में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व अन्य सामग्री भी आरोपियों से बरामद की गई है। गिरोह में शामिल एक अन्य सुरक्षा गार्ड, जिसकी संलिप्तता उजागर हुई है, फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।