Singrauli News: सिंगरौली में आएं 225 आवेदन पत्र, कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना

हर एक आवेदनकर्ता की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें अधिकारी: गौरव बैनल

 | 
Singrauli

सिंगरौली। शासन के मंशानुसार हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा 225 आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई कर आवेदनकर्ताओ की समस्याओ को गंभीरता से सुना गया। 


कलेक्टर श्री बैनल जन सुनवाई में आने वाले आवेदनकर्ता की समस्या सुनने के पश्चात उपस्थित संबंधित अधिकारियों से उनके समस्याओ का जनसुनवाई में ही निराकरण कराया गया। साथ ही ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई मे नही हो सका संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि आवेदन पत्रो का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर आवेदनकर्ता को अवगत कराए। 


जन सुनवाई में आई आवेदक अनीता देवी शाह  निवासी ग्राम कचनी बेलौहा टोला ने कलेक्टर को अपना आवेदन देते हुए पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा दिलाने की माग की गई। वही आवेदक धीरज सिंह, धर्मपाल सिंह, मोहन तथा बुद्धलाल बियार ग्राम तेदुआ जगनहवा टोला विद्यायलय से धीर सिंह के घर तक सड़क बनाए जाने के संबंध में  समूहिक रूप से अपना आवेदन दिया गया। 


जनसुनवाई में विनोद कुमार शाह पिता कांति प्रसाद शाह निवासी ग्राम हर्रहवा पोस्ट तियरा ने भूमि नामातरण कराए जाने का आवेदन दिया गया जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारी को दिया गया। 


वहीं त्रिमूला कम्पनी में अधिग्राहित भूमि का मुआवजा दिलाने के संबंध में आवेदकगणों लालजी शाह, सीताराम शाह ने आवेदन दिया। सुशीला साकेत पिता हरिशंकर साकेत ग्राम उज्जैनी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र उज्जैन दाई एवं साफाई कर्मी का वेतन दिलाए जाने हेतु अपना आवेदन दिया। 


जन सुनवाई में प्रभुनारायण विश्वकर्मा ग्राम बरहपान ने ग्राम पंचायत में नव निर्माणाधीन बाध का कार्य पूर्ण कराए जाने के साथ ही पानी निष्कासन का स्थल परिवर्तन कराए जाने का आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को तत्काल समस्या का निवारण करने हेतु निर्देशित किया गया। 


ये रहे उपस्थित
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, खनिज अधिकारी आकाक्षा पटेल, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस, श्रम अधिकारी नवनीत पाण्डेय,सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।