कोयले से लदे ट्रक में भड़की आग , दमकल ने बुझाई

जयंत चौकी पुलिस की सक्रियता से पाया जा सका आग पर काबू
 
 | 
कोयले से लदे ट्रक में भड़की आग , दमकल ने बुझाई

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी के कुशल मार्गदर्शन पर जयंत चौकी पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर बडी जन धनहानि होने से बचाया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को मुड़वानी डैम के पास मेन रोड़ पर कोयले से लोड़ ट्रक में आग लग गयी है। जिससे जन धन हानि होने की प्रबल संभावना थी। सूचना पर चौकी जयंत से पुलिस बल को तत्काल घटना स्थल पर रवाना किया गया। जहां आम जन के रक्षा हेतु आवश्यक इन्तजाम कर अग्निशमन दमकल वाहन सीआईएसएफ एवं जयंत परियोजना से तत्परता पूर्वक सम्पर्क बनाकर आग पर काबू पाया गया। जिससे एक बड़ी जनधन हानि होने मे सफलता प्राप्त हुई है।

इस पूरी कार्यवाही में उनि जितेन्द्र सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी जयंत, सउनि सुरेश शुक्ला, साहबलाल सिंह, प्र.आर.आनन्द पटेल, प्र.आर.-430 भूपेन्द्र सिंह, एफ.आर.व्ही. में तैनात प्र.आर.-267 संतोष केवट, आर.-671 दीपक यादव की सराहनीय भूमिका रही।