Satna News: सतना में पुराना पावर हाउस चौक का नामकरण स्व. हुक्म चंद नारद के नाम पर किए जाने की मांग
स्व. नारद के पौत्र डॉ. संदीप नारद ने महापौर को भेजा प्रस्ताव, श्रमजीवी पत्रकारिता के जनक की जन्मभूमि है सतना

सतना। सतना में जन्मे और जटिल परिस्थितिवश जन्मभूमि को छोड़ने वाले श्रमजीवी पत्रकारिता के जनक स्वर्गीय हुक्म चंद नारद के नाम पर उनकी जन्मस्थली पुराना पावर हाउस चौक का नामकरण का प्रस्ताव स्वर्गीय हुक्म चंद नारद के पौत्र डॉ. संदीप नारद, इन्दौर ने सतना नगर निगम के महापौर को भेजा है। डॉ. संदीप नारद ने महापौर से मांग की है कि आगामी मेयर इन काउंसिल की मीटिंग में इस प्रस्ताव को पारित करें।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश राज्य शासन ने संस्कारधानी जबलपुर के हृदय स्थल सिविक सेन्टर में स्वर्गीय हुक्म चंद नारद की मानवाकार कांस्य प्रतिमा की स्थापना उनके देहांत के 50 वर्ष बाद की है। स्वर्गीय नारद जी के नाम पर जबलपुर के एक मुख्य मार्ग का नामकरण भी किया जा चुका है तथा जबलपुर के शासकीय विक्टोरिया अस्पताल के आपरेशन थियेटर का विश्राम कक्ष भी स्वर्गीय हुक्म चंद नारद के नाम पर है।
भारत के एकमात्र समाचार पत्र संग्रहालय माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय,भोपाल द्वारा उनकी स्मृति में एक कक्ष का नामकरण किया गया है तथा उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष हुक्म चंद नारद पत्रकारिता पुरस्कार भी प्रदेश के पत्रकार को दिया जाता है।