Satna News: गर्ल्स कॉलेज की दो छात्राएं आपस में भिड़ीं, जमकर की मारपीट, बुलानी पड़ी पुलिस

इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय सतना का है मामला 

 | 
satna

सतना के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज कैंपस में दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं। एक-दूसरे पर जमकर मारपीट करते हुए बवाल मचा दिया। हालात  इतने बेकाबू हो गए कि कॉलेज में पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद दोनों छात्राओं को रोका जा सका। हालांकि घटना के दौरान कुछ छात्राओं ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहीं। 

satna

पूरा मामला सतना के इंदिरा कन्या महाविद्यालय परिसर का है जहां गुरूवार दोपहर महाविद्यालय की ही दो छात्राएं आपस में झगड़ा करते हुए मारपीट में उतारू हो गईं। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के बाल पकड़ कर खींचती रहीं, लात-घूंसे बरसाती रहीं  मौके पर भीड़ लग गई। इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों को छुड़ाकर प्रिंसिपल के पास ले गए।  

कम्प्यूटर सेंटर का विवाद बढ़ा
महाविद्यालय की प्राचार्य नीलम रिछारिया ने मारपीट के संबंध में दोनों का कड़ी फटकार लगाते हुए निष्कासन की चेतावनी दे दी। जानकारी के अनुासर झगड़ने वाली छात्राओं में से एक द्वितीय वर्ष और दूसरी छात्रा थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। दोनों कहीं एक ही सेंटर में कम्प्यूटर ट्रेनिंग करती हैं। उनके बीच वहां विवाद हुआ था। वहीं विवाद उनके बीच कॉलेज कैंपस में भी गरमा गया और एक दूसरे को देखते ही दोनों झपट पड़ीं। 

satna