Satna News: सतना में प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड ने छात्र-छात्राओं को प्रदान किया स्कूल बैग एवं नोटबुक

शासकीय हायर सेकेण्ड्री सिजहटा स्कूल के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को प्रदान की सामग्री

 | 
Rewa

सतना। प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के अंतर्गत विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिजहटा में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के 41 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग एवं नोटबुक का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत सिजहटा, अध्यक्ष सुधीर चैधरी, समाजसेवी, सिजहटा, विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार सिन्हा सीनियर वाइस प्रसीडेंट (एचआरएम एंड कारपोरेट अफेयर्स), यदुवंश शुक्ला, प्राचार्य, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिजहटा, शिक्षणगणों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में प्रदान किया गया। 


प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड के एजीएम सीएसआर एवं जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रबंधन ने प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड मनकहरी के आसपास शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के 779 विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं नोटबुक प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है। जिसकी शुरूआत आज हायर सेकण्डरी, हाईस्कूल सिजहटा से की गई।


 यह कार्यक्रम मनीष कुमार सिन्हा सीनियर वाइस प्रसीडेंट (एचआरएम एंड कारपोरेट अफेयर्स) के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। अगली कड़ी में बम्हौरी, मनकहरी, बगहाई, हिनौती, चूल्ही एवं मलगांव की शासकीय स्कूलों अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग एवं नोटबुक का वितरण किया जायेगा।


आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रसीडेंट (एचआरएम एंड कारपोरेट अफेयर्स) मनीष कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, और उन्हें आवश्यक संसाधनों से सशक्त बनाना हमारे सामूहिक दायित्व का हिस्सा है।


 इसी कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्य अतिथि अनिल सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत सिजहटा ने सभी छात्रों को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनायें देते हुये विद्यालय एवं समाजहित में प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के प्रयासों को रेखांकित करते हुये कंपनी का हृदय से आभार व्यक्त किया।