Satna News: सतना शहर को केजेएस सीमेंट के चेयरमैन पवन अहलूवालिया ने अपने जन्मदिन पर दी शानदार सौगात

बांधवगढ़ कॉलोनी में सनगोल्ड लग्जरी कॉम्पलेक्स का सांसद ने किया शुभारंभ

 | 
Singrauli

सतना। स्थानीय बांधवगढ़ कॉलोनी में सांसद गणेश सिंह ने उद्योगपति पवन अहलूवालिया द्वारा बनवाए गए सनगोल्ड लग्जरी कॉम्पलेक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। सांसद श्री सिंह ने इस परिसर में निर्मित तीन स्पोर्ट्स कोर्ट्स का भी शुभारंभ किया। 


सतना शहर में यह पहली बार है जब यहां अभ्यास के लिए क्रिकेट कोर्ट, पैडल बॉल कोर्ट एवं पिकल बॉल कोर्ट निर्मित हुए हैं। सांसद गणेश सिंह ने अपने संबोधन में शहर में खेल गतिविधियों में सक्रियता व सहयोग के लिए केजेएस सीमेंट के चेयरमैन पवन अहलूवालिया की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Satna

उन्होंने पैडल बॉल एवं पिकल बॉल खेल को समझा जो टेनिस से मिलते-जुलते खेल हैं, जिनके नियम अवश्य टेनिस से कुछ अलग हैं। यह खेल अब काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं। सांसद गणेश सिंह ने पवन अहलूवालिया के साथ थोड़ी-थोड़ी देर दोनों गेम खेले और कहा कि यह काफी रोचक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे हैं। 


सांसद श्री सिंह ने पवन जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर इस इनडोर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का शुभारंभ कराकर शहर के लोगों को एक सौगात दी है।

Satna

इस अवसर पर पवन अहलूवालिया ने अपने संबोधन में कहा कि विदेश और देश के बड़े शहरों में इन खेलों की लोकप्रियता को देखकर उनके दिल में अपने शहर में इनके कोर्ट बनाने का विचार आया । उन्होंने सांसद श्री गणेश सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि श्री सिंह ने सदैव खेल की क्षेत्रीय प्रतिभाओं को तरासने के लिए भरसक उपाय किए हैं। 

उद्घाटन कार्यक्रम का सरस संचालन प्रदीप अरोरा ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय तीर्थवानी, ऋषभ सिंह, संकल्प सिंह, एडवोकेट शैलेंद्र नेमा, विराम जैन, संजीव भल्ला, ज्ञान शुक्ला, भास्कर चतुर्वेदी, विक्रम सिंह, रतन श्रीवास्तव, राजेश केडिया बब्बल एवं शिशिर शुक्ला सहित केजेएस सीमेंट के अनेक अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


इसी सनगोल्ड लग्जरी परिसर में रात्रि के समय पवन अहलूवालिया जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जिसमें महापौर योगेश ताम्रकार सहित मैहर, सतना, रीवा व कटनी के अनेक राजनेता व प्रतिष्ठित व्यवसायीगण उपस्थित हुए एवं श्री अहलूवालिया को जन्मदिन की बधाई दी।