Satna News: रीवा के बाद अब सतना से भी जल्द शुरू हो सकता है हवाई सफर, तैयारियां तेज

सतना एयरपोर्ट पर उतरा एयर इंडिया का टेस्टिंग विमान, चार घंटे तक चला इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का परीक्षण 

 | 
Satna Airport

सतना। विंध्य की औद्योगिक राजधानी सतना को देश के अन्य शहरों से हवाई सेवाओं से जोड़ने की कवायदों पर तेजी के साथ कम चल रहा है। यहां के कोलगवां में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाई गई एयर स्ट्रिप को 30 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप किया गया है।

रविवार को एयरपोर्ट के रनवे में एएआई की 9 सीटर टेस्टिंग फ्लाईट आई। फ्लाइट में आए एएआई के तकनीकी अधिकारियों ने करीब 4 घंटे तक रनवे और सीएनएस (कम्युनिकेशन नेवीगेशन सिस्टम) की टेस्टिंग की। सूत्रों के मुताबिक टेस्टिंग फ्लाइट की रिपोर्ट मिलने के बाद व्यवसायिक उड़ानों के संचालन लिए डीजीसीए में आवेदन किया जाएगा। उम्मीद यह की जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दिपावली तक एयरपोर्ट से 19 सीटर व्यवसायिक उड़ानों के संचालन की अनुमति मिलने की संभावना है।

टेस्टिंग के लिए आए एएआई के 9 सीटर प्लेन ने एयरपोर्ट के एटीसी टॉवर में लगाए गए कम्युनिकेशन उपकरणों की फ्रीक्वेंसी चेक करने तीन बार उड़ान भरी। यह देखने के लिए एटीसी टॉवर में लगाए गए उपकरण सही तरीके से काम कर रहे हैं कि नहीं। इसी तरह लाइट को भी चेक किया गया। एएआई की जांच टीम अपनी रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर डीजीसीए में लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। टेस्टिंग के लिए एएआई की फ्लाईट सतना आई थी। टीम में शामिल अधिकारियों ने निर्धारित पैरामीटर्स पर जांच पड़ताल की है।
 

बब लाइसेंस की प्रक्रिया
पहला परीक्षण सफल होने पर हवाई एयरपोर्ट से व्यवसायिक उड़ानें शुरू करने डिप्टी जनरल सिविल में है। एविएशन (डीजीसीए) लाइसेंस प्राप्त करने करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तकनीकी दल अपनी सिग्नल जांच रिपोर्ट अथॉरिटी को देगा, जिसके आधार पर सतना एयरपोर्ट को डीजीसीए से लाइसेंस मिल सकेगा। लाइसेंस प्राप्त होने के बाद ही सतना एयरपोर्ट से विमान उड़ान भर इंडिया सकेंगे। फिलहाल सतना हवाई पट्टी से 19 सीटर कामर्शियल फ्लाइटशुरू करने की योजन है