Satna News: प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड में मनाया गया 36वां धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह
सीनियर अधिकारियों के निरीक्षण दल ने खदानों का किया निरीक्षण
सतना। खान सुरक्षा महानिदेशालय जबलपुर क्षेत्र के तत्त्वाधान में 36वें धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 से 16 नवम्बर तक किया जा रहा है। प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड में भी यह धूमधाम से मनाया जा रहा है। जबलपुर क्षेत्र के विभिन्न खानों से सीनियर अधिकारियों के निरीक्षण दल द्वारा दिनॉंक मंगलवार को प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड के खदानों का निरीक्षण किया गया।
दल कन्वेनर उमाकांत मोहंता, कोटेश्वर सेल एवं दल सदस्यों पी रत्नागिरि, एनएमडीसी पन्ना, सच्चिदानंनद सिंह, केजेएस सीमेंट व नजरूल इस्लाम, जेके सीमेंट पन्ना द्वारा प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड की संचालित खदानों का निरीक्षण करते हुए धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह पर कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कन्वेनर उमाकांत मोहंता द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।
इस अवसर पर निरीक्षण दल सदस्यों के अलावा मनीष कुमार सिन्हा, सीनि. वाइस प्रेसीडेंट, एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स, दिनेश कुमार, हेड टेक्निकल-1, प्रवीण श्रीवास्तव, हेड टेक्निकल-2, ओ पी वर्मा, हेड इंजीनियरिंग, सी एस पंडित, सीनियर जीएम माइंस, अंतर्यामी सामल, जीएम पर्सनल एवं आईआर, कौशिक दास, माइंस मैनेजर, अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के पश्चात सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया एवं भवन्स प्रिज्म स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया गया।
प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड के ए.जी.एम. जनसंपर्क एवं सीएसआर देवेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण टीम के कन्वेनर उमाकांत मोहंता ने माइंस सेफ्टी के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए एसओपी, सीओपीए एवं सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान को अमल में लाने मे संतोष जताया।
कार्यक्रम में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट प्रवीण श्रीवास्तव ने प्रिज्म कारखाना में सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों का विश्लेषण करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की। सीनियर जीएम (माइंस) सी एस पंडित ने माइंस के उत्कृष्ट कार्य और खनन कार्यो मे सुरक्षा के विभिन पहलुओं पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में सुरक्षा से संबंधित लघु नाटिका दीपक आही एवं सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत की गई। सुरक्षा विभाग द्वारा फायर सेफ्टी का भी प्रदर्शन किया गया। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड से चैन सिंह व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र आकाश साहु व विनोद साहू द्वारा माइंस सुरक्षा पर गीत एवं कविता प्रस्तुत कर काफी तालिया बटोरी। कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष यादव एवं ओ पी रजक द्वारा किया गया।