Maihar News: केजेएस सीमेंट में धूमधाम से मनाया गया धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह
निरीक्षण दल संयोजक पंकज मिश्रा ने माइंस कार्य करते समय सुरक्षा और सावधानी से सम्बंधित जानकारी साझा की
मैहर। केजेएस सीमेंट राजनगर मैहर में 37वां धात्विक खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में केजेएस माइंस विभाग के स्टाफ ने खान सुरक्षा से संबंधित शानदार प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर बोलते हुए निरीक्षण दल के संयोजक पंकज मिश्रा (प्रिज्म जानसन सीमेंट) ने माइंस में कार्य करते समय सुरक्षा और सावधानी के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि किस प्रकार से हमें नई-नई टेक्नोलॉजी का समावेश करके स्वयं को, साथी को और खदान को सुरक्षित रखना चाहिए।
टीम के अन्य सदस्य जयंत दास, केके विश्वकर्मा और संजय नंदी ने भी अपने विचार प्रकट किए और अगले वर्ष को दुर्घटनारहित वर्ष बनाने का आह्वान किया। इससे पहले निरीक्षण दल के आयोजन स्थल पर पहुंचने पर केजेएस माइंस प्रमुख विजय सिंह राठौर व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

अपने उद्घाटन भाषण में श्री राठौर ने बताया कि केजेएस की सभी खदानें सुरक्षा के सभी मापदंडों का कड़ाई से पालन करती हैं जिसकी वजह से हम शून्य दुर्घटना का लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होते हैं।
केजेएस के सीओओ राजेश बैरागी ने अपने संबोधन में कंपनी द्वारा प्लांट व माइंस में किए जा रहे सुरक्षा उपायों के बारे विस्तार से बताया। समारोह के अंत में स्लोगन तथा पोस्टर कंप्टीशन के प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन एके वर्मा महाप्रबंधक (माइंस) ने किया। अन्त में निरीक्षण दल ने केजेएस की खदानों का गहन निरीक्षण करने के पश्चात संतोष प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके चौधरी, आरपी सैनी, अतिन्द्र भट्टाचार्य, रवि मिश्रा,आरपी द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में एचआर हेड संजय पांडेय, ईएंडआई हेड आरके नम्मी, सीपीपी हेड वीरेन्द्र गौतम, सेफ्टी हेड अखिलेश कुशवाहा, क्यूसी हेड ईश्वर साहू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।