Maihar News: स्व. राजकुमारी जी की 50वीं पुण्यतिथि पर केजेएस में हुई श्रद्धांजलि सभा
चेयरमैन पवन सिंह अहलूवालिया की गोलोकवासी माताजी को केजेएस स्टाफ ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
मैहर। मां का रिश्ता सबसे खास होता है। मां की स्मृति ही अपने आप में भाव विभोर कर देती है और फिर मां का पुण्य-पर्व हो तो वह दिन हमें मां की यादों में डूबने-उतराने के लिए खास होता है।
केजेएस सीमेंट के चेयरमैन उद्योगपति पवन अहलूवालिया की गौलोकवासी मां स्व. राजकुमारी अहलूवालिया की 50वीं पुण्यतिथि मैहर स्थित कंपनी के मुख्यालय में श्रद्धाभाव से मनाई गई । इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के कार्यकारी निदेशक कर्नल (रिटा) नीरज वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय त्यागी, मुख्य वित्त अधिकारी महेश जैन, मानव संसाधन व प्रशासन विभाग के उपाध्यक्ष विकास रायजादा, विपणन महाप्रबंधक बीके त्रिपाठी, प्रोसेस उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मैकेनिक हेड दुपल्ला तिरुमला राव, मुख्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रमणि द्विवेदी एवं जनसंपर्क अधिकारी निरंजन शर्मा सहित प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए ।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय राजकुमारी जी के नाम पर केजेएस सीमेंट कंपनी स्थल और इसके आवासीय परिसर का नामकरण किया गया है और इसे राजनगर कहते हैं। यह राजनगर कंपनी के मुख्यालय के अलावा मनमोहक शैली में बनाए गए इच्छापूर्ति मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है।