Maihar News: सतना में केजेएस सीमेंट ने हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

कार्यकारी निदेशक कर्नल नीरज वर्मा ने किया ध्वजारोहण

 | 
Satna

सतना। केजेएस सीमेंट मैहर में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया । कंपनी के सभी अधिकारी, कर्मचारियों व श्रमिक समुदाय ने समारोह में भाग लिया। कार्यकारी निदेशक कर्नल (रिटा) नीरज वर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पूर्व सुरक्षा प्रहरियों के दस्ते के आकर्षक मार्च पास्ट व परेड निरीक्षण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कर्नल वर्मा ने अपने संबोधन में उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव का जिक्र किया और सेना के शौर्य की मुक्त कंठ से सराहना की।

Satna

 उन्होंने कहा कि हम और आप भी गुणवत्तापूर्ण सीमेंट का उत्पादन कर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी हैं और देश की तरक्की में योगदान कर रहे हैं। कर्नल वर्मा ने कंपनी के सभी विभागों खासतौर से सुरक्षा, चिकित्सा एवं एचआर विभाग की सराहना की और सभी कर्मचारियों से अपील की कि राष्ट्र के लिए इस महत्वपूर्ण दिन को अपने लिए भी कुछ शुभ संकल्प लेकर महत्वपूर्ण बनाएं।


समारोह को मानव संसाधन व प्रशासन विभाग के उपाध्यक्ष विकास रायजादा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम सुरक्षा विभाग के उन चुनिंदा कर्मचारियों को सम्मानित करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने साहसिक कर्तव्यों से कंपनी की सेवा की।

Satna

इस अवसर पर कमला प्रसाद द्विवेदी, पुष्पेंद्र सिंह, विपिन शुक्ला एवं चंद्रदेव सिंह इन चार विशेष सुरक्षा प्रहरियों को सम्मानित किया गया जिन्हें पूर्णकालिक निदेशक केएस सिंघवी, सीओओ राजेश बैरागी, कंपनी प्रबंधक राजेश शुक्ला, सीएफओ महेश जैन एवं प्रोसेस इंचार्ज बीके ठाकुर के हाथों प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए गए।

satna

कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क प्रबंधक निरंजन शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी प्रमुख कंपनी अधिकारियों सहित अनिल राय, केवीआर मूर्ति, रविकांत नम्मी, दीपक शर्मा वीरेन्द्र गौतम, बमबम चौधरी, चिराग सक्सेना व अमरेन्द्र सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


समारोह के आयोजन में एचआर प्रबंधक सतीश दुबे, संतोष कुमार, सुरक्षा अधिकारी चंद्रमणि द्विवेदी, अजयकांत त्रिपाठी, पियूष त्रिपाठी, मनीष सिंह, गजेन्द्र सिंह, अदिति तिवारी, शालू तिवारी, जितेन्द्र बागरी एवं कल्याण सिंह का उल्लेखनीय सहयोग रहा।