Shahdol News: शहडोल कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने विशेष राजस्व अभियान की बढ़ाई अवधि

संभाग के तीनों जिलों में 20 जून तक संचालित होगा विशेष राजस्व अभियान

 | 
Shahdol

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता के निर्देशन में संभाग के तीनो जिलों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु संभाग स्तरीय विशेष राजस्व अभियान चलाया गया। यह अभियान 20 अप्रैल से 20 मई 2025 तक एक माह संचालित किया गया। 


अभियान में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, डायवर्सन, नक्शा तरमीम, धारणाधिकार के तहत दर्ज प्रकरणों का निराकरण किया गया। अभियान के तहत शहडोल संभाग के तीनों जिलों में राजस्व प्रकारणों के निराकरण का प्रतिशत 58.24 रहा। 


कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने राजस्व प्रकरणों  के शत-प्रतिशत निराकरण हेतु इस अभियान को 20 जून 2025 तक निरंतर जारी रखते हुए कलेक्टर शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर को निर्देश दिए हैं कि बढ़ाई गई एक माह की अवधि में अपने-अपने जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करना सुनिश्चित कराएं। उन्होनें कहा कि एक माह में इस अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अभियान को प्राथमिकता देकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित कराएं।