Shahdol News: शहडोल कमिश्नर सुरभि गुप्ता व कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं
अधिकारियों को दिए समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय शहडोल के अमरकंटक सभाकक्ष में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए।
जनसुनवाई में इन्द्रवती यादव पति स्व. सीताशरण यादव ग्राम पोस्ट नेउसा, जनपद पंचायत पाली जिला उमरिया ने कमिश्नर को आवेदन देते हुए बताया कि उनके पति स्व. सीताशरण यादव की मुत्यु दुर्घटना के कारण 5 फरवरी 2025 को हो गई थी।
उन्होनें मृत्यु के बाद मिलने वाली सहायता राशि हेतु कई बार आवेदन किया हैै। लेकिन अभी तक उनकों उनके पति की मृत्यु के बाद मिलने वाली सहायता राशि का लाभ नहीं दिलाया गया है। उनका कहना था कि उनको सहायता राशि का लाभ दिलाया जाए। जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारी को आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई में राजस्व से संबंधति, आर्थिक सहायता, खाद्य, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनजातीय विभाग सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां की ओर आवेदन प्रेषित कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कॉलोनी सोहागपुर में नाली का निर्माण कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में प्रकाश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 14 दुर्गा कालोनी सोहागपुर ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि वार्ड नं. 14 दुर्गा कालोनी सोहागपुर में नाले के ऊपर सड़क निर्माण होने जाने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। जिससे पानी सड़क में बहता रहता है।
सड़क में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है तथा बरसात का पानी घरों में भर जाता है। उनका कहना था कि वार्ड नं. 14 दुर्गा कालोनी सोहागपुर में नाली का निर्माण कराया जाए। जिससे पानी का निकास हो सके। जिस पर कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी शहडोल की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलेक्टर ने जन सुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।