Shahdol News: शहडोल कलेक्टर ने 26 जनवरी के सफल आयोजन की सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

गणतंत्र दिवस उत्साह, हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ मनाया जाए: डॉ. केदार सिंह

 | 
Shahdol

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस-2026 की तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्टर कार्यालय स्थित विराट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाए।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ किया जाए तथा कार्यालयों में फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को निर्धारित समय पर ही उतारा जाए। जिले भर में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण में उपयोग किए जाने वाला तिरंगा झंडा पूरे सम्मान के साथ ध्वज संहिता का पालन करते हुए फहराया जाए। 


कलेक्टर ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन स्थल महात्मा गांधी स्टेडियम की साफ-सफाई, नगर की स्वच्छता, स्टेडियम में पेयजल व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल को दिए। 


ये है शेड्यूल
प्रात:काल स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाए। स्कूलों में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया जाए। सभी कार्यालयों में प्रात: 8 बजे तथा स्कूलों एवं महाविद्यालयों में प्रात: 7 बजे ध्वजा रोहण किया जाए। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 


आयोजित किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया जाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। 


उन्होंने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य विभागों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में झांकियों के प्रदर्शन हेतु आकर्षक एवं विषय आधारित झांकियाँ तैयार करने के निर्देश भी दिए। 


ये रहे उपस्थित
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री काजोल सिंह, अमृता गर्ग, संयुक्त कलेक्टर प्रगति वर्मा, डॉ. परमानन्द तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।