Shahdol News: शहडोल कलेक्टर ने हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्रो में मुनादी से ग्रामीणों को सूचित करने दिए निर्देश

जिला मुख्यालय के आसपास ग्रामों में लगातार बना हुआ है जंगली हाथियों का मूवमेन्ट

 | 
Shahdol

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि वर्तमान में वन्यप्राणी जंगली हाथियों का मूवमेन्ट जिला मुख्यालय शहडोल के आसपास ग्रामों में बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वनमंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल शहडोल द्वारा अवगत कराया गया है कि हाथियो का मूवमेंट ग्राम विचारपुर, कल्यापुर, शाहपुर, पचगांव अंतरा, जुगवारी, जोधपुर, दूधी, ऐताक्षर, सिन्दुरी, खोल्हाड, चुनिहा, कठौतिया, देवरी टोला, मझगवां, लमरो, खम्हरिया बडी, खम्हरिया छोटी, गिरवारिया, चुनिया, विरुहुलिया, खोडई, बंधवाबडा, केलमनिया, चंदनिया, पठरा, अमरहा, भमरहा, सिंहपुर, पड़मनिया, फतेहपुर आदि ग्रामों में होने की संभावना है। 


 कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने तहसीलदार सोहागपुर को निर्देश दिए है कि संबंधित ग्रामों के ग्रामवासियों को सजग रहने हेतु समय पर जानकारी दी जाए। आपने संबंधित ग्रामों के हल्का पटवारियों को वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर सहयोग करने तथा कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर आमजन को सजग रहने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें।