Shahdol News: शहडोल कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

20 अप्रैल से 13 मई तक 5251 राजस्व प्रकरणों का किया गया निराकरण 

 | 
Shahdol

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आयुक्त शहडोल संभाग के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे विशेष राजस्व अभियान की समीक्षा की तथा संबंधित राजस्व अधिकारियों को उनके न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। 


बैठक में कलेक्टर ने बताया कि अभियान के माध्यम से 20 अप्रैल से 13 मई तक शहडोल जिले में राजस्व से संबंधित 5251 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जिसमें नामांतरण के 1921 प्रकरण, बटवारा के 257 प्रकरण, सीमांकन के 1476 प्रकरण, अभिलेख दुरूस्ती के 213 प्रकरण, डायवर्सन के 281 प्रकरण तथा नक्शा तरमीम के 674 प्रकरण एवं धारणाधिकार के 429 प्रकरण शामिल हैं। 


कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों को उनके न्यायालयों में लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, डायवर्सन, नक्शा तरमीम के प्रकरणों की जानकारी दी तथा निराकरण करने के निर्देश दिए। 
बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे, एंटोनिया एक्का, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।