Shahdol News: शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने मझौली के ग्राम पंचायत भवन का किया निरीक्षण

रामझीरिया आश्रम जलहली धाम तथा चाट की दुकानों एवं फास्ट फूड विक्रेताओं की दुकानों का लिया जायजा

 | 
Shahdol

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने शनिवार को गोहपारू जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली के पंचायत भवन का निरीक्षण किया। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से पंचायत भवन निर्माण की संपूर्ण जानकारी ली।

कलेक्टर ने सरपंच एवं सचिव को निर्देश दिए की पंचायत भवन के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनवाएं एवं छायादार वृक्ष भी लगाएं जिस पंचायत भवन सुंदर एवं आकर्षक दिखे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पंचायत भवन का शौचालय पंचायत भवन के बाहर बनाना सुनिश्चित करें। 


इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू वेदमणि मिश्रा, ग्राम पंचायत मझौली के सरपंच झल्लू कोल, सचिव उदय सोनी, रोजगार सहायक प्रदीप तिवारी एवं पेसा मोबिलाइजर एकता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



रामझीरिया आश्रम जलहली धाम का किया निरीक्षण

shahdol


'आओ बचाएं जल, करें सुरक्षित कल' कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने शनिवार को जिले के गोहपारू जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम कठौतिया में रामझिरिया आश्रम जलहली धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जलहली धाम में उपस्थित ग्रामीण से जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी दी।


इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू वेदमणि मिश्रा, ग्राम पंचायत मझौली के सरपंच झल्लू कोल, सचिव उदय सोनी, रोजगार सहायक प्रदीप तिवारी एवं पेसा मोबिलाइजर एकता सिंह, जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


चाट की दुकानों एवं फास्ट फूड विक्रेताओं की दुकानों का लिया जायजा

Shahdol


कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा स्ट्रीट फूड वेंडर और फास्ट फूड विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया। तहसील जयसिंह नगर एवं ब्यौहारी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित चाट की दुकानों एवं फास्ट फूड विक्रेताओं की दुकानों के निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके तिवारी द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को सही खाद्य योजको का उचित मात्रा में प्रयोग करने, दुकान के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने,कर्मचारियों की व्यक्तिगत स्वच्छता तथा खाद्य सामग्री को ढक कर विक्रय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान  दुकानों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री विनेगर ,तेल, मसाले एवं बनी बनाई खाद्य सामग्री की मौके पर ही जांच की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।