Shahdol News: शहडोल सीईओ जिला पंचायत ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की

कार्यों में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री, एपीओ व सचिवों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

 | 
Shahdol News

शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह धुर्वें ने जिले में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की प्रगति कीं समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु कार्यों को तेजी से करें। 

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए गए कार्यों में अपेक्षित प्रगति नही होने पर सहायक यंत्री राघवेंद्र सिंह एपीओ अनुराग निगम, ग्राम पंचायत अमरहा, मिठौरी, झगऱहा, दूधी, नरगी, चिटुहुला, पथरा, जुगवारी, चुनिया, बंडीखुर्द, अरझुला, धमनिकला, धनपुरा, बरतरा, विक्रमपुर, गोपालपुर,खन्नाढ, छतवई,खितौली, श्यामडीह, पटासी, सिंदूरी भर्री, बमुरा , हरदी 32, कठौतिया, चंपा धुरवार, हर्री के सचिवों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों में किसी भी स्थिति में लापरवाही नही बरती जाए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत तालाब के लिए आबंटित लक्ष्य 689 के विरुद्ध 196 तालाब कार्य प्रगतिरत पाए गए, डगवेल रिचार्ज के 99 कार्यों के विरुद्ध 88 प्रगतिरत पाए गए 501 कार्य पुराने कार्यों की पूर्णता लंबित है।

सीईओ जिला पंचायत ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों, समग्र ईकेवाईसी एवं पीएम आवास के कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की तथा समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
 

ये रहे उपस्थित
बैठक में परियोजना अधिकारी मनरेगा,लेखा अधिकारी मनरेगा, परियोजना अधिकारी आवास सातपुते,सहायक यंत्री राघवेंद्र सिंह, एपीओ अनुराग निगम उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थें।