Shahdol News: शहडोल बना खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा का संगम
प्री क्वार्टर फाइनल मैच में मध्यप्रदेश की टीम हुई विजयी
शहडोल। जिले में 69वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है। राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में देश भर की कुल 30 टीमों के 358 खिलाड़ी उत्साह, जुनून और उमंग के साथ सहभागिता निभाते हुए अपनी प्रतिभाओ से दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं।
प्रतियोगिता शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम, डाइट परिसर, गुड शेफर्ड कन्वेंट, शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय परिसर में प्रात: 7 बजे एवं सायं 3 बजे से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
21 दिसंबर को आयोजित प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में आईपीसी वर्सेस महाराष्ट्र जिसमें आईपीसी की टीम विजय, मध्य प्रदेश वर्सेस राजस्थान के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम विजय, के व्ही एस वर्सेस सीबीएसई के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में सीबीएसई की टीम विजय, आई बी एस ओ वर्सेस कर्नाटक के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में आई बी एस ओ की टीम विजय, हरियाणा वर्सेस आंध्र प्रदेश प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम विजय, केरल वर्सेस झारखंड के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में केरल की टीम विजय, तमिलनाडु वर्सेस गुजरात के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में तमिलनाडु की टीम विजय एवं सी आई एस सी ई वर्सेस सीबीएसई के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में सीआईएससीई की टीम विजय, हरियाणा वर्सेस एस एस जी टीम के मध्य आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम विजय हुई।