Shahdol News: शहडोल में मनाया जा रहा सेवा पखवाड़ा पर्व, दिलाई जा रही स्वच्छता की शपथ
स्वच्छ ग्राम ही स्वस्थ समाज और विकसित भारत का आधार: शरद कोल

शहडोल। जनपद पंचायत जयसिहंनगर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जनपद जयसिंहनगर के ग्राम कुबरा पंचायत में विधायक मनीषा सिंह, विधायक शरद कोल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया।
विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाना तथा समाज में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है। उन्होंनेे जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी से इस पखवाड़े को सफल बनाने का आह्वान भी किया।
विधायक शरद कोल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छ ग्राम ही स्वस्थ समाज और विकसित भारत का आधार है। सेवा पखवाडे को सभी मिलकर सफल बनाए।
स्वच्छता सेवा पखवाडे के तहत जन-प्रतिनिधियो, शासकीय सेवकों, एवं जनमानस ने तालाब की साफ-सफाई कार्य में श्रमदान किया। विधायक मनीषा सिंह ने उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवानी जैन ,अनुराग निगम, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी खंड समन्वयक सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।