Shahdol News: शहडाल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया गया जांच शिविर

59 बच्चों की कराई गई इको जांच, सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा ने किया निरिक्षण 

 | 
Shahdol

शहडोल। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात ह्रदय रोग पीड़ित जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र शहडोल में नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया।


आयोजित जांच शिविर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने निरिक्षण किया और शिविर में आए बच्चों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की। अभिभावकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए लाभ लेने हेतु समझाइश दी।


शिविर में 0 से 18 वर्ष के 59 बच्चों का इको जांच कराई गई। यह इको जाँच नारायण हेल्थ एसआरसीसी अस्पताल मुम्बई के हृदय रोग विशषज्ञ डॉ. प्रिया प्रधान एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसमें 21 बच्चे चिन्हित किए गए जो जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित थे उन बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन नारायण हेल्थ एसआरसीसी हस्पताल मुम्बई अस्पताल में किया जाएगा।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जन्म से 18 वर्ष के बच्चों का नि:शुल्क जॉच उपचार एवं शल्य चिकित्सा की सुविधाएं शासन द्वारा प्रदान की जाती है।शिविर के सफल आयोजन में जिला प्रबंधक आरबीएसके कंचन पटेल एवं ब्लाक स्तरीय आरबीएसके टीम की भूमिका रही।