Shahdol News: शहडोल में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का किया गया सार्वजनिक प्रकाशन
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में स्टैण्डिंग कमेटी की हुई बैठक

शहडोल। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 8 अक्टूबर को फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन विहित स्थानों पर कर दिया गया है।
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन जिले की खांड़ नगर पंचायत के कुल 15 वार्डों को छोड़कर नगरीय निकाय, नगर पालिका शहडोल के 39 वार्डों के 93 मतदान केन्द्रों, धनपुरी नगर पालिका के 28 वार्डों के 54 मतदान केन्द्रों, बुढ़ार नगर पंचायत के 15 वार्डों के 20 मतदान केन्द्रों, बकहों नगर पंचायत के 15 वार्डों के 25 मतदान केन्द्रों, जयसिंहनगर नगर पंचायत के 15 वार्डों के 15 मतदान केन्द्रों तथा ब्यौहारी नगर पंचायत के 15 वार्डों के 28 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।
इस प्रकार जिले में सभी नगरीय निकायों नगर परिषद खांड़ को छोड़कर 127 वार्डों के 235 मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2025 के तहत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है।
प्रारूप मतदाता सूची की 1-1 प्रतियां संबंधित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है। मतदात सूची का अवलोकन संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय, ईआरओ कार्यालय तथा संबंधित वार्डों के मतदान केन्द्रों में किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है।
मतदाता सूची के संबंध में दावा एवं आपत्ति संबंधित मतदान केन्द्रों में 8 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। रजिस्ट्री करण अधिकारी द्वारा दावा आपत्ति आवेदन पत्रों का निराकरण 27 अक्टूबर तक किया जाएगा।
रजिस्ट्री करण अधिकारी द्वारा दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि 1 नवम्बर तक, दावा आपत्ति की चेकलिस्ट तैयार करने का कार्य 4 नवम्बर तक चेक लिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरान्त वेन्डर को 7 नवम्बर तक उपलब्ध कराने, तथा फोटोयुक्त और फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट करने का कार्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एंव वेन्डर द्वारा 7 नवम्बर तक किया जाएगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।
अंतिम मतदाता सूची की फोटो रहित सीडी एवं डीव्हीडी 14 नवम्बर से विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी। नगर पालिका के अंतिम मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन कर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व 14 नवम्बर को सौंपेंगे।
बैठक में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सोहागपुर शक्ति सिंह, जनपद पंचायत गोहपारू सुधीर प्रताप सिंह, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि विष्णु प्रताप सिंह, अरफाना बेगम, रवीन्द्र वर्मा, राकेश कन्नोजिया, निर्वाचन सुपरवाईजर संजय खरे, जीके पाण्डेय, एसएस तोमर उपस्थित रहे।