Shahdol News: शहडोल की कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

संभागायुक्त ने शिकायतों का समय-सीमा निराकरण हेतु दिए निर्देश 

 | 
Rewa

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए। 

 


जनसुनवाई में शहडोल जिले के बुढार निवासी राजेश यादव (सेवा निवृत्त भृत्य) ने क्रमोन्नति, एरियर्स, ग्रेज्यूट एवं अवकाशन नगदीकरण की राशि का भुगतान कराने, शहडोल निवासी गोपाल दास नामदेव (सेवा निवृत्त सहायक ग्रेड-3) ने स्वत्वो का भुगतान कराने, धनपुरी निवासी रामानुज कुशवाहा ने आर्थिक सहायता की राशि दिलाने, ग्राम कंचनपुर निवासी रामसहाना बैगा ने आर्थिक सहायता की राशि दिलाने, ग्राम कठौतिया निवासी शिखा सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक पर पुन: भर्ती करवाए जाने हेतु, ग्राम मेढकी निवासी अब्दुल राषिद ने नल पाइप के आधू अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने, सोहागपुर वार्ड नम्बर 3 नूरजहां ने किए गए अतिक्रमण हटाकर रास्ता बहाल करवाने हेतु आवेदन जनसुनवाई में दिए। 

 


कमिश्नर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन कमिश्नर को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व निमिषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर ने दूर-दराज से आए लोगों की सुनी समस्याएं

Shahdol

कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 


जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम दुलादर निवासी काशी प्रसाद यादव ने फसल नुकसान की राशि दिलवाने, ग्राम कन्दोहा निवासी देवब्रत सोनी ने अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने, धनपुरी वार्ड नम्बर 1 निवासी आदित्य नारायण विश्वकर्मा ने खसरे में डायवर्सन दर्ज कराने, ग्राम खारी निवासी उदित नारायण चतुर्वेदी ने विद्युत पोल एवं कनेक्शन लगवाने, शहडोल निवासी हरकट प्रसाद नापित ने सेवा पुस्तिका में अर्जित अवकाश हक दर्ज करवाने हेतु आवेदन किया।


 कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।