Shahdol News: शहडोल कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई, कमिश्नर ने दिए निराकरण के निर्देश
कलेक्टर ने दूर- दराज के क्षेत्रों से आए लोगों की सुनी समस्याएं
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए।
जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम मढा निवासी मंगल कोल ने भूमि अर्जन की राशि वापस दिलाने, ग्राम खन्नौध निवासी शिवप्रसाद सिंह ने वन भूमि का पट्टा दिलावने, ग्राम कोनी निवासी रामवती यादव ने बंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पुन: प्रारंभ कराने, न्यू हाउसिंग बोर्ड शहडोल निवासी अनूप सिंह ने समर्पित अवकाश एवं ग्रेजुएटी का भुगतान कराने, ग्राम पैलवाह निवासी रामधनी गुप्ता ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, अनूपपुर जिले के ग्राम बरगंवा निवासी द्रोपती गुप्ता ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, ग्राम चचाई निवासी अंजू पटेल ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, उमरिया जिले के ग्राम मकरा निवासी भगवान सिंह ने खेत तालाब में निमार्ण में किए गए कार्य का भुगतान कराने हेतु आवेदन जनसुनवाई में दिए।

कमिश्नर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन कमिश्नर को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व मिनिषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने भी सुनी समस्याएं

कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में ग्राम खन्नौध निवासी अशोक पटेल ने कॉलरी द्वारा भूमि अधिग्रहित की मुआवजा राशि दिलवाने, ग्राम, ग्राम अमहा टोला निवासी सुरेश कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, ग्राम कटकोना निवासी रामस्वरूप बैगा ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाने, पुरानी बस्ती शहडोल निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक रणधीर कुमार सिंह ने सामान्य भविष्य निधि का अंतिम भुगतान कराने हेतु आवेदन किया।

कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।