Shahdol News: शहडोल में विधायक और एसपी की मौजूदगी में नशा मुक्ति अभियान के तहत हुआ जन-जागरूकता कार्यक्रम
मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना, हमारी सामूहिक जिम्मेदारी: शरद कोल

बच्चों और युवाओं को सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास देना जरूरी: रामजी श्रीवास्तव
शहडोल। थाना ब्यौहारी अंतर्गत शिवालय मैरिज गार्डन में बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित 'सजग' एवं 'नशे से दूरी है जरूरी' विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शरद कोल ने कहा कि आज की बालिकाएं हमारे समाज का भविष्य हैं। उनके आत्मविश्वास, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए समाज के हर वर्ग को सजग होना होगा। वहीं नशा युवाओं को गर्त की ओर ले जाता है, हमें मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सजग नागरिकों की सहभागिता से हम एक सुरक्षित और नशामुक्त समाज की ओर बढ़ सकते हैं। बच्चों और युवाओं को सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास देना जरूरी है।
कार्यक्रम में महिला थाना, शहडोल की उप निरीक्षक वर्षा बैगा ने अपने जीवन संघर्ष की प्रेरक कहानी साझा की, जिससे उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को कठिन परिस्थितियों में भी आत्मनिर्भर बनने का संदेश मिला। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
अथर्व पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने नारी सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता गीत व नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रभा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, थाना प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।