Shahdol News: शहडोल में प्रमुख सचिव खेल ने मिनी ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ियों से किया संवाद

अनुशासन, परिश्रम और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी: मनीष सिंह

 | 
Shahdol

शहडोल। मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने शहडोल जिले के मिनी ब्राजील के नाम से विख्यात ग्राम विचारपुर पहुंचकर फुटबॉल खिलाड़ियों से संवाद किया।

उन्होंने कहा कि ग्राम विचारपुर के खिलाड़ियो में प्रतिभा की कोई कमी नही है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, परिश्रम और निरंतर अभ्यास को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना संभव है, बशर्ते खिलाड़ी दृढ़ निश्चय और लगन के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने ग्राम के फुटबॉल मैदान का निरीक्षण करते हुए खेल से जुड़े संसाधनों एवं सुविधाओं की भी जानकारी ली। 


उन्होंने कहा कि खेल संबंधी सभी व्यवस्थाएं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रमुख सचिव खेल ने विचारपुर फुटबाल मैदान का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले संभावित खिलाड़ियो से भी चर्चा की एवं उन्हें बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 


प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण मनीष सिंह ने बताया कि विचारपुर ग्राम के 2-2 बालक एवं बालिका खिलाड़ी तथा एक कोच फुटबाल खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जर्मनी जाएंगे।

जहां जर्मनी के फुटबाल क्लब के प्रशिक्षकों द्वारा इन खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण आधुनिक सुविधाओं और खेल का व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के साथ ही फुटबाल की बारीकियां सिखाएंगे। 


जर्मनी जाने वाले तीन बालक एवं तीन बालिका खिलाड़ियों तथा एक फुटबाल कोच का चयन कर लिया गया है। इनके पासपोर्ट तैयार कर लिए गए हैं। अब वीजा का इंतजार है। पासपोर्ट एवं बीजा तैयार करने की प्रक्रिया भोपाल स्तर पर की जा रही है।


इसक पूर्व प्रमुख सचिव खेल मैदान में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों जो फुटबाल खेल का नियमित अभ्यास करते हैं, से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने जर्मनी में प्रशिक्षण हेतु चयनित खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा उनसे परिचय प्राप्त कर उनका भी उत्साहवर्धन किया।  


प्रमुख सचिव को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि ग्राम विचारपुर में हर उम्र के युवक एवं युवतियों में फुटबाल खेलने का शौक है। उन्होंने फुटबाल खिलाड़ियो के हुनर को बताते हुए कहा कि यहां के छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह, शाम उत्साह एवं जुनून के साथ फुटबाल खेल का अभ्यास करने मैदान में प्रतिदिन आते है।


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौम्या आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, सहायक संचालक रईस अहमद सहित फुटबाल कोच एवं खिलाडी उपस्थित रहें।