Shahdol News: शहडोल में एक दिवसीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत 

 | 
Shahdol

शहडोल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विचारपुर फुटबॉल मैदान शहडोल में स्वर्गीय चंदा सिंह की स्मृति में एक दिवसीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  बालक, बालिकाओं ने भाग लिया। बालिका वर्ग में विचारपुर की टीम एवं रिलायंस फाउंडेशन शहडोल के मध्य फुटबॉल प्रतियोगिता हुई जिसमें विचारपुर की टीम विजय हुई।


 इसी प्रकार बालक वर्ग में विचारपुर की टीम एवं रेलवे फुटबॉल टीम के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें रेलवे फुटबॉल टीम विजय रही। विजेता, उपविजेता  टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।


फुटबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन शहडोल सीएसआर के हेड राजीव श्रीवास्तव, सहायक संचालक खेल( एन आई एस )फुटबॉल कोच रईस अहमद, खेल युवा कल्याण विभाग शहडोल के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय सोंधिया,दयानंद सोंधिया सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।