Shahdol News: शहडोल में विधायक ने कन्या छात्रावास पैलवाह का किया निरीक्षण

मेहनत, लगन और समर्पण के साथ विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करें: मनीषा सिंह

 | 
Shahdol

शहडोल। विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने ग्राम पैलवाह के कन्या छात्रावास का अवलोकन किया। विधायक ने छात्राओं से संवाद करते हुए परीक्षाओं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने और अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण के साथ पढाई करने की समझाईस दी।


विधायक नें कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान स्वास्थ्य विभाग के माध्मय से चलाया जा रहा है। स्वस्थ्य नारी से ही स्वस्थ्य परिवार एवं स्वस्थ्य समाज की कल्पना को साकार किया जा सकता है। 


उन्होंने कहा कि बेटियां अपनी बीमारियों को छिपाएं नहीं स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। शासन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं की व्यवस्था की गई है। विधायक ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत बेटियों की सुरक्षा, उनके कौशल उन्नयन साइबर सुरक्षा आदि के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित हैं। सभी बेटियां शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ें। 


उन्होंने छात्राओं से छात्रावास में दी जा रही सेवाओ के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तम शिक्षा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना ही केंद्र एवं राज्य सरकार का संकल्प है। इस अवसर पर समाजसेवी राजीव शर्मा, छात्राएं सहित छात्रावास के कर्मचारी उपस्थित रहें।