Shahdol News: शहडोल में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ सामूहिक ध्यान कार्यक्रम

ध्यान से मानसिक शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार: रामजी श्रीवास्तव

 | 
Shahdol

शहडोल। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में सामूहिक ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों में मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा, आत्म संयम एवं एकाग्रता को बढ़ावा देना था। 


कार्यक्रम में पुलिस उप महा निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित पुलिस लाइन एवं विभिन्न शाखाओं, कार्यालयों में कार्यरत पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। ध्यान के कार्यक्रम जिले के थानों एवं चौकी स्तर पर भी आयोजित किए गए।

Shahdol

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सामूहिक ध्यान कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कहा कि ध्यान करने से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा, आत्मसंयम का संचार होता है।  कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस बल के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने तथा सकारात्मक कार्य वातावरण विकसित करने का संदेश भी दिया गया।


ध्यान सत्र के दौरान प्रतिभागियों को नियमित ध्यान के लाभों, तनाव प्रबंधन, मानसिक संतुलन एवं स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के आयोजन में हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों का सहयोग रहा।