Shahdol News: शहडोल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन
विधायक एवं कलेक्टर ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल से किया सम्मानित

शहडोल। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र के छायाचित्र पर विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने माल्यार्पण कर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जय स्तम्भ चौक में विधायक एवं कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरूआत की। मैराथन दौड़ शहडोल नगर के जय स्तम्भ चौक से गांधी चौक होते हुए महात्मा गांधी स्टेडियम में समाप्त हुई।
तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम के तहत गांधी स्टेडियम शहडोल में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर की मैराथन दौड़ बालिका वर्ग में खुशी केवट प्रथम, अलिशा वर्मा द्वितीय, एवं प्रिंयका सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह बालक वर्ग में पुष्पराज सिंह प्रथम, अर्थव पाण्डेय द्वितीय, सृजल विश्वकर्मा तृतीय एवं 3 किमी मीटर की मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में अमित भूरिया प्रथम, धीरज बैगा द्वितीय, अंकुश सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में सव्या कचेर प्रथम, अलिशा वर्मा द्वितीय एवं खुशी केवट तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियो को विधायक एवं कलेक्टर ने मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सहायक संचालक खेल रईस अहमद, प्रभारी एथलेटिक्स कोच धीरेंद्र प्रताप सिंह, कोच पुष्पराज सिंह, राजेंद्र तिवारी, श्रीदेवी स्वामी, रतन सिंह ठाकुर, कल्पना आहिरवार, अजय सोधिया, प्रशांत नामदेव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी लोग उपस्थित रहें।