Shahdol News: शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के फाइलन मैच में केरल की टीम बनी विजेता

एक-दूसरे के प्रति सम्मान भारतीय खेल संस्कृति की पहचान: कुलगुरु

 | 
Shahdol
देशभर से आए खिलाड़ियों एवं कोचों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया, बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 358 खिलाडी बने सहभागी, हुनर से दर्शको को किया रोमांचित 

शहडोल। राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शहडोल में आयोजन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। देशभर से आए खिलाड़ी उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। खेल प्रतिस्पर्धा में एक टीम विजेता और दूसरी टीम उप विजेता होती है।

खेल मैदान में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ आपसी भाईचारा, एक-दूसरे के प्रति सम्मान और नियमों का पालन करना ही भारतीय खेल संस्कृति की सच्ची पहचान है। शहडोल की धरती पर यह आयोजन निश्चित ही खेल, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का सुंदर संगम बनकर उभरा है।

Shahdol

उक्त उद्गार महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में 69वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पं. शंभूनाथ विश्व विद्यालय के कुलगुरु प्रो. रामाशंकर ने व्यक्त किए।


उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कहा कि कोचो द्वारा की गई सराहना यह प्रदर्शित करती है कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोगो ने सौंपे गए दायित्वों का आत्मीयता के साथ निभाया है। उन्होंने विजेता एवं उप विजेता टीम एवं प्रत्येक राज्यो से आए खिलाड़ियो एवं कोचो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Rewa

कार्यक्रम का शुभारंभ समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलगुरु रामाशंकर, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत फूलवती सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

Shahdol

कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए अध्यक्ष नगरपालिका घनश्याम जायसवाल ने कहा कि शहडोल की पावन धरा में आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता में हार- जीत मायने नहीं रखती है, प्रत्येक खिलाडी  खेल की भावना से खेलता है, खेल स्वस्थ्य शरीर रखने एवं अनुशासन, धैर्य रखने की सीख प्रदान करता है। 


कोचों ने साझा किए अनुभव
कार्यक्रम में टीम मैनेचर चंडीगढ़ सुनील कुमार ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि शहडोल आकर मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हुई, यहां के लोग शांत एवं  मन से बहुत अच्छे है, यह मेरे और मेरे टीम के लिए अविस्मरणीय पल रहेगा। 

Shahdol

टीम मैनेचर जम्मू कश्मीर भीम सेन ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले मुझे शहडोल आने का मन नही हुआ लेकिन किसी भी तरह से अपनी टीम के साथ शहडोल की पावन धरा पर पहुंचा तो अपनापन सा महसूस हुआ 4 दिन कैसे गुजर गए यह मुझे पता नही चला, यहॉ की संस्कृति और यहां के लोगो की मुस्कान हमेशा याद आएंगे। 

Shahdol

टीम मैनेचर झारखंड प्रियंका कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि शहडोल के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वार बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई, रहने, भोजन या अन्य व्यवस्थाएं रही हो, यह सहयोग हृदय में हमेशा अंकित रहेगा। 

Shahdol

केरल बास्केटबॉल टीम रही विजेता

Shahdol

राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत केरल एवं महाराष्ट्र टीम के मध्य खेले गए फाइलन मुकाबले में केरल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 


केरल टीम की सटीक रणनीति, अनुशासित खेल और उत्कृष्ट टीमवर्क ने उन्हें जीत दिलाई। मुख्य अतिथि प्रो. रामाशंकर एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह व उपस्थित जनप्रतिनिधियो द्वारा 69 वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता एवं अन्य टीमो के खिलाड़ियो एवं कोचो को शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Shahdol

समापन अवसर पर महात्मा गांधी स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज का अवतरण किया गया। 


समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत हीरावती कोल, संयुक्त संचालक खेल उमेश कुमार धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिंहा, डीपीसी अमरनाथ सिंह, सहायक संचालक खेल रईस अहमद, एपीसी अरविंद पाण्डेय, कोच पुष्पराज सिंह, के.के. श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य नागरिक, पत्रकारबंधु, खिलाड़ी, कोच व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय एवं अरुणिमा सिंह ने किया।


देशभर के 30 टीमों के खिलाड़ियो ने किया प्रदर्शन-उल्लेखनीय है कि शहडोल में 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित की गई 69वीं राष्ट्रीय बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, बिहार, सीबीएसई वालफेयर स्पोर्ट्स,  सीबीएसई, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, काउसिंल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, इंटरनेशनल  बोर्ड  स्कूल स्पोटर््स, आईपीएससी, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक,केंद्रीय विद्यालय संगठन, केरला, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,मेघालय, नवोदय विद्यालय समिति, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाड़ू, तेंलगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, विध्या भारती, पश्चिम बंगाल की टीम के कुल 358  बास्केटबाल  खिलाड़ियो ने अपने हुनर से दर्षको को रोमांचित किया।


राष्ट्रीय बास्केट बाल प्रतियोगिता शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम, डाइट परिसर, गुड शेफर्ड कन्वेंट, शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय परिसर में प्रात: 7 बजे एवं सायं 3 बजे से प्रतियोगिताएं 19 से 23 दिसम्बर तक आयोजित की गई।