Shahdol News: शहडोल में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की गई स्कूली वाहनों की सघन जांच

विद्यार्थियों को सकुशल भेजा घर, 4 वाहन जब्त

 | 
Shahdol

शहडोल। जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला परिवहन अधिकारी अनपा खान द्वारा शहडोल नगर में स्कूली वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर 18 वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई, जिनमें से 4 वाहनों को तत्काल प्रभाव से जब्त किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने कार्मेल कॉन्वेंट विद्यालय के वाहनों की विशेष रूप से जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। 


15 अगस्त के पूर्व दस्तावेज पूर्ण कराने के निर्देश
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि 15 अगस्त 2025 के पूर्व सभी वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कराए जाएं। साथ ही यह सुनिश्चित करने हेतु एक शपथ पत्र भी विद्यालय प्रबंधन से प्राप्त किया गया कि भविष्य में बिना वैध दस्तावेज वाले वाहन विद्यालय संचालन में शामिल नहीं होंगे।


 विद्यार्थियों को सुरक्षित घर तक पहुँचाया
 जब्त किए गए वाहन में यात्रा कर रहे विद्यार्थियों को जिला परिवहन अधिकारी ने स्वयं अपने वाहन से उनके घर तक सुरक्षित पहुँचाया। खान ने सभी विद्यालय संचालकों से अपील की है कि वे अपने-अपने विद्यालयों में उपयोग किए जा रहे वाहनों के दस्तावेज शीघ्र पूर्ण कराएं। 


अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई 
उन्होंने चेतावनी दी कि निर्देशों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विद्यालय संचालक सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।