Shahdol News: शहडोल में भारी बारिश से मचा हाहाकार; रेलवे ट्रैक, बैंक सहित लोगों के घरों में घुसा पानी

कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल किए गए बंद; फिर निरस्त हुआ राज्यपाल का दौरा, कई ट्रेनें रद्द  

 | 
Shahdol

शहडोल। मध्यप्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज 24 अगस्त को बारिश जारी है। ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। कई जिलों में तो 23 अगस्त की रात से ही बारिश लगातार जारी है। शूबे का शहडोल संभाग भी भारी बारिश के दौर से गुजर रहा है। शहडोल संभाग के तीनो जिलों शहडोल, अनूपपुर, उमरिया में तकरीबन 12 घंटे से चल रही बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। 


राज्यपाल का दौरा फिर टला 
भारी बारिश के चलते कोटमा में आज आयोजित राज्यपाल मंगु भाई पटेल का दौरा एक बार फिर से निरस्त हो गया है। गत दिवस 23 अगस्त को भी राज्यपाल को दौरा निरस्त हुआ था, हालांकि वे उमरिया आए थे। शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने गुड मॉर्निंग से चर्चा में इस बात की पुष्टि की कि भारी बारिश के कारण राज्यपाल का दौरा निरस्त किया गया है। वहीं राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि शहडोल में अति वर्षा होने के कारण मैं वहां नहीं आ पाया, इसके लिए मैं शहडोल वासियों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। आगामि तिथि जल्द तय कर शहडोल का दौरा करूंगा।

Shahdol


कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं में छुट्टी 
वहीं शहडोल जिले में लगातार बारिश के कारण तमाम जगहों पर जल भराव की समस्या निर्मित हो गई है। गुड मॉर्निंग की शहडोल ब्यूरो प्रमुख रूपल दाहिया के मुताबिक भारी बारिश के कारण शहडोल सम्भाग भर में हाहाकार मचा हुआ है। शहडोल में कक्षा 1 से 8वीं तक की सभी कक्षाओं की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। नदी-नाले भारी उफान पर हैं। कई क्षेत्रों के आपस में सम्पर्क कट चुके हैं। कई मुहल्लों में लोगों के घरों के भीतर पानी भरा हुआ है। रेलवे ट्रैक में भी पानी भर गया है।


एक्सिस बैंक में भरा पानी, प्रशासन ने बनाई व्यवस्था 
 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कई घरों में कमर तक पानी भर गया है। पानी निकालने  के लिए मोटर पम्प तक लगाना पड़ रहा है। बुढ़ार रोड स्थित एक्सिस बैंक में शुक्रवार की देर रात पानी भर जाने के शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रबंधन ने बैंक खुलवाकर जल निकासी की व्यवस्था बनाई।

Shahdol


छत्तीसगढ़ से टूटा सम्पर्क 
 ग्रामीण क्षेत्रों में हालात शहर से ज्यादा बदतर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से जहां दर्जनों कच्चे माकान ढहने की खबर मिली है, वहीं कई दर्जन मवेशी भी बाढ़ में बह गए हैं। मुड़ना नदी उफान पर है। वहीं सिंघपुर रोड में पोंड़ा नाला शुक्रवार की रात से ही जलमग्र है। इसके कारण शहडोल - पंडरिया मार्ग बंद हो गया है। इस वजह से इस रास्ते छत्तीसगढ़ का सम्पर्क भी मध्यप्रदेश से टूट गया है।


 बाणसागर डैम खतरे के निशान से 2 मीटर से भी कम दूर  
लगातार बारिश के कारण जिले के बाणसागर डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। बाणसागर बांध का पानी खतरे के निशान से अब केवल दो मीटर दूर बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि अभी तक बाणसागर डैम में लगभग 340 मीटर पानी भर चुका है। अभी तक शहडोल जिले में लगभग 890 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है जो कि पिछले साल की तुलना में सामान्य से ज्यादा है। 

Shahdol


रेल यातायात प्रभावित, निरस्त हुईं ये ट्रेनें   
 शहडोल क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण रेलवे यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसम्पर्क निरीक्षक अम्बिकेश साहू ने दैनिक गुड मॉर्निंग, शहडोल से चर्चा में बताया कि घुंघुटी-मुदारिया स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने के फलस्वरूप कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। श्री साहू के मुताबिक, आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-कटनी के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा कटनी-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।


इसके अलावा आज 24 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-कटनी के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा कटनी-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।


वहीं आज 24 अगस्त 2024 को ही गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-चंदिया रोड के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड -चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा चंदिया रोड -शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।