Shahdol News: जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ कल विचारपुर का करेंगे भ्रमण

'मिनी ब्राजील' के फुटबॉल खिलाड़ियों से करेंगे संवाद 

 | 
Shahdol

शहडोल। जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब एफसी इंगोल्स्टेडीटी 4 के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ 24 नवंबर 2025 को मिनी ब्राज़ील के नाम से पहचान बना चुका ग्राम विचारपुर का भ्रमण करेंगे। डाइटमार बीयर्सडॉर्फ जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके फुटबॉल खिलाड़ी एवं मिनी ब्राजील के अन्य फुटबॉल खिलाड़ियों से संवाद कर मार्गदर्शन एवं अपना अनुभव साझा करेंगे।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम जैसे अन्य विश्व स्तरीय मंचों में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर की फुटबॉल टीम को 'मिनी ब्राज़ील' कहकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई। 


प्रधानमंत्री के उल्लेख के बाद जर्मनी के प्रतिष्ठित क्लब एफसी इंगोल्स्टेडीटी 4 क्लब ने विचारपुर के खिलाड़ियों और कोच को 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया गया। 


प्रशिक्षण प्राप्त करने में करने वाले विचारपुर से कुल पाँच खिलाड़ी और एक महिला प्रशिक्षक का चयन किया गया है। इनमें लक्ष्मी सहीस (कोच), सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र बैगा, मनीष घसिया के नाम शामिल रहें। मिनी ब्राजील के नाम से पहचान बनाने वाला शहडोल का विचारपुर जहां के फुटबॉल खिलाड़ी अपने जुनून और प्रतिभा से मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।